हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शनिवार को शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक होगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश समय 12:50 मिनट से आरंभ होकर दो बजे तक रहेगा। इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। तीन दिसंबर रविवार को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक रहेगा।

परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 07:50 से आरंभ होकर 9 बजे तक रहेगा। इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसी प्रकार तीन दिसंबर रविवार को ही लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा का समय शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक रहेगा और परीक्षार्थियों का प्रवेश 12:50 मिनट पर शुरू होकर दो बजे तक रहेगा।

  • इसके पश्चात प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा ताकि केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक, अंगूठे के निशान की डाटा कैप्चरिंग अनिवार्य औपचारिकताएं समय से पूरी हो सकें।

परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि लेवल 1, 2 व 3 की एचटेट में प्रदेशभर में कुल 408 परीक्षा केंद्रों पर 2,52,028 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 172391 महिला, 79596 पुरुष व 41 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केंद्रों की कड़ी निगरानी हेतु बोर्ड 172 उड़नदस्तों का गठन किया है और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। शिक्षा बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाइन नंबर 01664-254302, 254304, 254601 व 254604 और व्हाट्सएप 8816840349 रहेंगे।