हिसार के गांव सीसवाला के रहने वाले नरेश व उसके चाचा के बेटे को बस में सवार एक युवक से रास्ता मांगना महंगा पड़ गया। नरेश व उसके चाचा के बेटे अमन को करीब 12 युवकों ने नुकीले हथियारों, लाठी-डंडो से बुरी तरह से पीटा और उन पर नुकीले हथियारों से भी वार किया।

दोनों को घायलावस्था में नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। नरेश ने बताया कि वह रेड स्क्वेयर मार्केट में फलकसी नाम से एक होटल चलाता है।

  • वह और उसके चाचा का बेटा अमन अपने गांव से सुबह 8:30 बजे हरियाणा रोडवेज में हिसार के लिए चढ़े थे। वह पहले अगली खिड़की से बस में चढ़ गया। उसके पीछे अमन भी बस में चढ़ गया। बस में पहले से मौजूद गुलाब से कहा की साईड देना, उस ने साईड दे दी और वह और अमन आगे निकल गए। उस समय गुलाब ने कहा की ओर आगे हो जाओ और कहने लगा की हिसार देख लेंगे। फिर वह इतना कह कर सीसवाला के अगले बस स्टैंड पर उतर गया।

बस स्टैंड पर जैसे ही वे बस से उतरे तो वहां पर गुलाब, गुलाब का भाई व रमेश उर्फ घोलु गुलाब के परिवार से योगेश वर्मा, राहुल व सचिन व 12 अन्य युवक आए। ये सभी डंडे और कोई नुकीली लोहे की वस्तु लेकर आए थे। गुलाब ने अपने हाथ में लिया डंडा अमन के सिर में मारा। उन सभी ने डंडो, लात-घुसों से उन्हें पीटा। अमन के नाक, कान, होठ, दातों व कमर मुंह पर गंभीर चोटें आई है और कंधे व हाथ पर भी चोटें आई है।

उसने भाग कर बचाव किया तो उनका रास्ता रोककर दोबारा लात-मुक्कों से पीटा। उसने शोर किया तो किरतान के दीपक उर्फ दीपू व आसपास गांव की सवारियों ने उन्हें आरोपितों से छुड़वाया। आरोपित ने जाते समय धमकी दी कि दोबारा मिले तो जान से मार देंगे।

नरेश ने बताया कि रंजिश यह है कि एक साल पहले उसका झगड़ा राजकुमार उर्फ राजू के साथ हुआ था। जिसका गांव में पंचायती राजीनामा हो गया था। फिर दीपक उर्फ दीपू ने उसे नागरिक अस्पताल में दाखिल करवा दिया था। अमन की हालात ज्यादा खराब होने के कारण परिवार के सदस्यों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *