Haryana Vritant
गांव झरवाई निवासी सोमबीर ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब चार बजे सरसों की कटाई के लिए गांव ढाणी जांगा खेत में मजदूर को छोड़ने गया था। जब वह खेत से वापस आने लगा तो गांव ढाणी जांगा निवासी चेतराम ने उसके ऊपर गंडासी से हमला कर दिया।
भिवानी के गांव ढाणी जंगा में खेत में मजदूर को छोड़कर आ रहे एक किसान पर रास्ते में अन्य व्यक्ति ने गंडासी से हमला कर दिया और तीन लाख रुपये लेकर भाग गया। इस हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायल किसान के बयान दर्ज किए और बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। 


सदर थाना पुलिस को दिए बयान में गांव झरवाई निवासी सोमबीर ने बताया कि वह मंगलवार शाम करीब चार बजे सरसों की कटाई के लिए गांव ढाणी जांगा खेत में मजदूर को छोड़ने गया था। जब वह खेत से वापस आने लगा तो गांव ढाणी जांगा निवासी चेतराम ने उसके ऊपर गंडासी से हमला कर दिया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसकी जेब में रखे साढ़े तीन लाख रुपये की राशि निकालकर भाग गया और जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी दी। उसे गंभीर हालत में देख राहगीरों ने इस बारे में परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने राहगीरों की मदद से घायल को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *