कैथल। हरियाणा के कैथल जिले के गांव सारण में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार कई दिन पहले तालाब में जेसीबी द्वारा गहरा गड्ढा खोदा गया था। मंगलवार बाद दोपहर वर्षा के चलते इसमें पानी भर गया।

शाम के समय वर्षा में नहाने लिए सातवीं कक्षा का छात्र 12 वर्षीय अक्ष पुत्र राजेश, तीसरी कक्षा का छात्र 10 वर्षीय नमन पुत्र संदीप व चौथी कक्षा का छात्र 11 वर्षीय वंश पुत्र राकेश घर से निकल लिए। तीनों बच्चे वर्षा में नहाते हुए कच्ची मिट्टी में फिसलने लगे और देखते ही देखते तालाब में बने गहरे गड्ढे में चले गए।
तीनों बच्चों को करीब 15 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। तीनों बच्चे चचेरे भाई थी। जिनका अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर किया गया।
पुलिस के अनुसार स्वजन ने बच्चों का पोस्टमार्टम नहीं कराया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि जसवंत ने बताया कि नमन दो बहनों का इकलौता भाई था, वहीं अक्ष दो भाइयों में बड़ा था और वंश दो भाईयों में छोटा था। तीनों बच्चों की मौत से गांव में चूल्हा तक नहीं जला। मृतक वंश मनीषा पत्नी राकेश का पुत्र है। मनीषा गांव की पंचायत सदस्य है।