Haryana Vritant

रोहतक: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पुलवामा हमले पर उठाए सवाल और अतीक अहमद व अशरफ की हत्या पर जांच की मांग कर दी है। भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। जो किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष मजबूती से लोगों की आवाज उठाता रहेगा, वह भी बिना डरे।

भूपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भी सफाई देते हुए कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात हुई है। वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन किसी भी सूरत में आवाज उठाना बंद नही होगी। दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने रोहतक पहुंचे थे।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले में भी उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरेआम पुलिस कस्टडी में जिस तरह से 2 लोगों की हत्या हुई है, उससे साफ लगता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद का बैकग्राउंड कैसा ही रहा हो लेकिन पुलिस कस्टडी में उनकी हत्या होना एक जांच का विषय है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा दीपक स्थित अपने आवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्यपाल मलिक द्वारा उठाए गए सवाल पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक राज्यपाल रहे हैं। इसलिए उनका कद बढ़ा है यदि वह सवाल उठाते हैं तो इसके अपने मायने हैं। साथ ही उन्होंने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2005 में ही बदमाशों को सबक सिखा दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक स्थित अपने आवास पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *