अंबाला गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को विकास तीर्थ यात्रा के तहत भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अंबाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए इन विकास कार्यों बारे कार्यकर्ताओं को जानकारी दी।
इस दौरान उन्होंने शहीदी स्मारक, वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, बैंक स्क्वेयर, फायर ब्रिगेड भवन, ब्वायज होस्टल, मल्टी लेवल पार्किंग, होम्योपैथिक कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए जायजा भी लिया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर बताया कि विकास तीर्थ यात्रा के तहत हिन्दुस्तान में जो-जो विकास कार्य हो रहे हैं, उस बारे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इन विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी जा रही है। अंबाला छावनी में अनगिनत विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है।
- इसके बावजूद जो-जो मुख्य परियोजनाएं एवं विकास कार्य हैं, उनका आज निरीक्षण किया गया है। अखबारों में तो इन विकास कार्यों के बारे में समय-समय पर जानकारी मिलती है लेकिन मौके पर जाने से काफी कुछ पता चलता है।
- उन्होंने इस मौके पर बताया कि अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 एकड़ में 550 करोड़ रुपये की लागत से शहीदी स्मारक बनाने का काम किया जा रहा है।
इस निर्माण कार्य के तहत सिविल वर्क का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। लगभग 149 करोड़ रुपये की लागत से इंटीरियर वर्क के टैंडर 20 जून को खुलेंगे, जिसके बाद इस कार्य को करवाने का काम किया जाएगा। इंटीरियर वर्क के तहत देश की नामी कंपनियां इस कार्य को करने में अपना योगदान देंगी।