सिरसा की धरती पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया। सिरसा में भाजपा की ‘गौरवशाली भारत रैली’ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान, गांधी परिवार के दामाद राबर्ट वाड्रा पर हुड्डा सरकार में हुई लैंड डील और यूपीए सरकार में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे।

इतना ही नहीं, अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी नहीं छोड़ा और उन्हें कई बार खरी-खरी सुना दी। उन्होंने मनमोहन सिंह को ‘मौनी बाबा’ की संज्ञा तक दे दी। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना पर भी राजनीति की। राहुल गांधी ने पहले मोदी टीका बताया और फिर राहुल बाबा ने रात के अंधेरे में खुद भी टीका लगवाया।

  • सिरसा रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों से कहा कि नौ साल पहले का भारत याद करिए। 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले, भ्रष्टाचार कांग्रेस पार्टी की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने किए थे।
  • अमित शाह ने यूपीए सरकार के राज में हुए घोटालों की याद दिलाकर लोगों को ये अहसास कराने का प्रयास किया कि अगर कांग्रेस फिर से सत्ता में आई तो फिर से घोटालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में एक भी घोटाले का दाग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नहीं है, क्योंकि उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई है। शाह ने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश के साथ हुए भेदभाव का ये आलम था कि वर्ष 2004 से 2014 तक हरियाणा को डीवेल्यूशन और ग्रांट इन ऐड के कुल मिलाकर 40 हजार करोड़ रुपये दिये थे। मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस राशि को बढ़ाकर 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये हरियाणा को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *