HARYANA VRITANT

Hisar News मेजर अनुज की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण मेजर अनुज राजपूत के माता-पिता ने पंचकूला में अपने बेटे की वीरता और बलिदान की याद में एक भव्य स्मारक बनवाया है। इस स्मारक में सात फीट ऊंची प्रतिमा के सामने 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराता है। यह स्मारक न केवल अनुज की वीरता को सम्मानित करता है बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी है।

मेजर अनुज की प्रतिमा और राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण मेजर अनुज राजपूत

स्मारक के निर्माण में माता-पिता का योगदान

स्मारक के निर्माण में माता-पिता का योगदान मेजर अनुज के माता-पिता ने 1.60 करोड़ रुपये खर्च कर यह स्मारक बनवाया। नगर निगम पंचकूला ने स्मारक के लिए नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई। अनुज राजपूत के माता-पिता ने सरकार से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं ली और स्मारक की पूरी लागत स्वयं वहन की।

हेलीकॉप्टर क्रैश में दिया था बलिदान

हेलीकॉप्टर क्रैश में दिया था बलिदान मेजर अनुज ने जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवाड़ घाटी में ऑपरेशन रक्षक के दौरान 21 सितंबर 2021 को बलिदान दिया था। उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। अनुज की मौत के डेढ़ महीने पहले ही उनकी सगाई हुई थी, और उनका 18 सितंबर को जन्मदिन भी था।

इकलौती संतान थे अनुज

इकलौती संतान थे अनुज मेजर अनुज राजपूत, अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके पिता कुलवंश सिंह और माता ऊषा देवी ने स्मारक का निर्माण कर अनुज की वीरता और बलिदान को अमर कर दिया।

अनुज के नाम से स्कॉलरशिप और एनसीसी ट्रॉफी की शुरुआत

अनुज के नाम से स्कॉलरशिप और एनसीसी ट्रॉफी की शुरुआत माता-पिता ने अनुज के नाम से चंडीगढ़ स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल में एनसीसी ट्रॉफी और छात्रवृत्ति शुरू की है। इसके अतिरिक्त, पंचकूला के सेक्टर-20 संस्कृति मॉडल स्कूल में भी 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप दी जा रही है।