HARYANA VRITANT

Hisar School Closed हरियाणा के हिसार जिले के सभी निजी स्कूल आज से दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। दरअसल पिछले तीन दिनों से पुलिस और प्रशासन की तरफ से स्कूल वैन पर कार्रवाई के चलते यह निर्णय लिया गया है। प्राइवेट स्कूल की एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया कि 16 व 17 अप्रैल को जिला के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

स्कूल बस हादसे के चलते सरकार व प्रशासन की सख्ती के बाद निजी स्कूल भी विरोध में उतर आए हैं।

स्कूल बस हादसे के चलते सरकार व प्रशासन की सख्ती के बाद निजी स्कूल भी विरोध में उतर आए हैं। सीबीएसई और भिवानी शिक्षा बोर्ड से संबंधित जिले के सभी निजी स्कूल दो दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 16 और 17 अप्रैल को जिले के सभी निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।

निजी स्कूलों में आक्रोश

दरअसल पिछले तीन दिनों से पुलिस व प्रशासन की ओर से स्कूल वैन पर कार्रवाई के चलते यह फैसला लिया गया है। बीतें दिनों से लगातार पुलिस व प्रशासन स्कूली बसों के चालान व इंपाउंड कर रहा है। इसका निजी स्कूलों में रोष है।

इसको लेकर प्राइवेट स्कूलों से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी की बैठक शहर के लजीज होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू व डीएस राणा ने की। बैठक में एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 16 व 17 अप्रैल को जिला के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

बैठक में प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू, सीबीएससी के जिला प्रधान डॉ. डीएस राणा, सर्व हरियाणा से प्रधान नरेंद्र सेठी व एचपीएसडब्ल्यू से शशि सहगल मौजूद रहे।

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों को नाजायज तरीके से बसों की चैकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह बसों की चैकिंग करवाने के लिए तैयार है। इसके लिए उनकी बसों को रास्ते में ना रोक कर उनके स्कूलों में पहुंचकर बसों के कागजात जांचे जा सकते हैं।

स्कूल में खड़ी बसों को इंपाउंड करना सही नहीं

एसो. प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू कुंडू ने कहा कि रास्ते में बसें रोककर चालान करना या खड़ी बसों को इंपाउंड करने का कोई औचित्य नहीं है।

सभी स्कूल संचालक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्कूल संचालक समय-समय पर सरकार की मदद करते रहें हैं। इस मामले में भी वह पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं। बशर्ते उन्हें बेवजह परेशान ना किया जाए।

ये स्कूल संचालक शामिल हुए मीटिंग में जिले के अधिकतर स्कूलों में संचालक सोमवार की मीटिंग में शामिल हुए। इनमें तेलू राम रामायणवाला, अजीत यादव, प्रदीप पूनिया, राजेंद्र अत्री, एचके शर्मा, अनिल गोयल, प्रदीप यादव, बीएस मालिक, वीएस राठौर, सतबीर गढ़वाल, केसी चतुर्वेदी, राजेंद्र सिहाग, भूप सहरावत, अनिल, मंजुबाला, जगत वत्स, रवींद्र, होशियार सिंह, महावीर यादव,संतोष भार्गव, कुलदीप यादव शामिल रहे।