हरियाणा के हिसार के सुभाष नगर में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने सात साल के बच्चे पर हमला कर दिया. इस दौरान कुत्ते ने बच्चे के होंठों को काट लिया था. साथ ही कमर, मुंह पर पंजे मार उसे जख्मी कर दिया था. बड़ी मुश्किल से पिटबुल मालिक ने बच्चे को बचाया. घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
पीड़ित को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शनिवार को बच्चे की प्लास्टिक सर्जरी की गई
बच्चे के परिजनों ने शहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
- घटना के समय सभी परिजन घर में नीचे बैठे थे. तभी पिटबुल गेट खुला होने से बाहर गली में चले गए और गली में से टयूशन जा रहे सात साल के बच्चे पर लगभग 3 साल के बैला पिटबुल ने हमला कर दिया.
- जब उसे इस बात का पता चला तो वह और उसकी बेटी भी दौड़े. पड़ोस की एक महिला ने बच्चे के परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन जब पहुंचे तो अक्षत लहूलुहान हालत में मिला.