HARYANA VRITANT

हिसार के बुगाना गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद उन्होंने हिसार-चंडीगढ़ रोड को जाम कर दिया।

बाइक सवार युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुवार सुबह बुगाना गांव में सोनू उर्फ बम नामक दुकानदार को बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। यह घटना सुबह सवा आठ बजे की है, जब सोनू अपनी दुकान के बाहर बैठा था। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सोनू को मौके पर ही गिरा दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस और एफएसएल की टीम ने की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से 11 खाली कारतूस बरामद किए। डीएसपी गौरव शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।

परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा

सोनू की हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बहवलपुर गांव के पास चंडीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। करीब दो घंटे तक चले इस जाम को डीएसपी के आश्वासन के बाद ही हटाया गया। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।

पुलिस की देरी पर आक्रोश

ग्रामीणों ने पुलिस पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया, जिससे उनके भीतर आक्रोश फैल गया। उन्होंने धमकी दी कि जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।

हत्या की संभावित वजहें और जांच एंगल

सोनू की हत्या के पीछे पुराने झगड़े का शक है। परिवार के अनुसार, 15-16 दिन पहले गांव के एक युवक के साले द्वारा खेतों में पटाखे बजाने पर सोनू ने आपत्ति की थी, जो रंजिश का कारण हो सकता है। पुलिस इस घटना की जांच कई एंगल से कर रही है, जिसमें पंचायत की जमीन को लेकर विवाद भी शामिल है।