HARYANA VRITANT

Hisar News महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर एलायंस एयरलाइंस का पहला सफल ट्रायल शुक्रवार को हुआ। 72 सीटर एटीआर-72600 विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। विमान के उतरने पर वाटर सैल्यूट दिया गया, जो पहली बार किसी हवाई पट्टी पर विमान के उतरने पर सम्मान के रूप में किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के अयोध्या समेत पांच राज्यों के लिए उड़ान सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इसी के साथ वे शंख के आकार के नए टर्मिनल का शिलान्यास भी कर सकते हैं।

कैप्टन ने बताई लैंडिंग सुगम

विमान को कैप्टन कृष्ण मोदी और मोहित शुक्ला लेकर आए थे। उन्होंने लैंडिंग को बेहद सुगम बताया और कहा कि ट्रायल सफल होने के बाद अब नियमित यात्री उड़ानें शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

जनसभा की तैयारियां शुरू

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट परिसर में जनसभा आयोजित की जाएगी। इसके लिए मैदान को साफ करने और अन्य तैयारियों का काम शनिवार से शुरू हो गया है।

हिसार एयरपोर्ट से 5 राज्यों के लिए उड़ानें

हिसार एयरपोर्ट का निर्माण 7,200 एकड़ में किया जा रहा है, जिसमें 2,988 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। यहां से चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, जम्मू और अयोध्या के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।

पहला विमान अयोध्या के लिए भरेगा उड़ान

14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए पहली उड़ान को रवाना करेंगे। इसके बाद अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।

विधानसभा में मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में सफल ट्रायल की जानकारी दी और कहा कि अब 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी हिसार से विमान सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने भी प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।