Hisar News हरिकोट गांव के पास तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वे एक दोस्त की शादी में मंगाली गांव जा रहे थे।

मृतकों की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
मृतकों की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच थी और वे सभी पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र थे। इनमें से एक, साहिल, अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता किसान हैं और परिवार हादसे के बाद गहरे सदमे में है।
पुलिस की कार्रवाई और ग्रामीणों की मदद
एएसआई सुखबीर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवकों को कार से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खतरनाक मोड़ पर पहले भी हो चुके हादसे
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इसी स्थान पर पहले भी एक व्यक्ति की जान जा चुकी है। सड़क की स्थिति और तेज रफ्तार से जुड़े जोखिमों को लेकर लोगों में चिंता बढ़ रही है।