HARYANA VRITANT

Hisar News हरियाणा निकाय चुनाव 2025 में बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले तरुण जैन को मनाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता सक्रिय हो गए। मंत्री रणबीर गंगवा, मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली और अन्य वरिष्ठ नेता उनसे मिलने पहुंचे। लंबे विचार-विमर्श के बाद तरुण जैन ने पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी नेता से उनका कोई मनमुटाव नहीं है। दूसरी ओर, पूर्व मेयर गौतम सरदाना भी पहले ही समर्थन देने की बात कह चुके हैं।

पहले किया था विरोध, अब दी बीजेपी को मजबूती

तरुण जैन ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिससे पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ गया था। इससे पहले, मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने के कारण उनकी और गौतम सरदाना की घर वापसी पर संशय बना हुआ था। हालांकि, अब पार्टी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद दोनों नेताओं ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला लिया है।

समर्थन से मजबूत होगी बीजेपी: मंत्री गंगवा

पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पोपली और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगलवार को तरुण जैन के डाबड़ा चौक स्थित कार्यालय पहुंचे। इस दौरान जैन ने पार्टी के प्रति निष्ठा जताते हुए समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुमन यादव, ईश्वर मालवाल, अनिल मानी और सतबीर वर्मा भी मौजूद रहे। मंत्री गंगवा ने दावा किया कि हरियाणा में कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में सक्षम नहीं है।

“बीजेपी के साथ था, हूं और रहूंगा” – तरुण जैन

समर्थन की घोषणा करते हुए तरुण जैन ने कहा कि वे पहले भी बीजेपी से जुड़े थे, अब भी जुड़े हैं और आगे भी जुड़े रहेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली सहित सभी 20 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी नेता से कोई मतभेद नहीं है और पार्टी को मजबूती देने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।

“बीजेपी की जीत का अंतर और बढ़ेगा”

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेशभर में निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है। विभिन्न संगठनों के समर्थन से बीजेपी की जीत का अंतर और बढ़ेगा। उन्होंने दावा किया कि सभी 20 वार्डों में बीजेपी उम्मीदवार और मेयर प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे।