HARYANA VRITANT

Hisar News हिसार में तेज बारिश शुरू होते ही दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी। मौसम विभाग के अनुसार, 3 और 4 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना है।

सांकेतिक तस्वीर

मौसम की अचानक तब्दीली

मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। धूप की शुरुआत के बाद, जैसे ही 10 बजे का समय आया, तेज बारिश ने दस्तक दी। इस बारिश से गर्मी में राहत मिली, लेकिन साथ ही सड़कों पर जलभराव और जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

जलभराव से परेशानी

हिसार में भारी बारिश के कारण दिल्ली रोड, अर्बन एस्टेट, मॉडल टाउन, जिंदल चौक, बैंक कॉलोनी, सेक्टर 13, सेक्टर 15, आजाद नगर, कैंप चौक समेत कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के चलते कई लोगों के दुपहिया वाहन पानी में फंस गए, जिन्हें लोगों को घसीटकर ले जाते देखा गया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 और 4 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है।