Hisar News महिला थाना पुलिस ने बीते सप्ताह इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा को काउंसिलिंग के लिए बुलाया था। बातचीत के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि स्वीटी बूरा बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराए केस
स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा और उनकी बहन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का केस दर्ज कराया था। वहीं, दीपक हुड्डा ने रोहतक में स्वीटी बूरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया।
पति ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में दी शिकायत
काउंसिलिंग के दौरान हुए विवाद के बाद दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा, उनके ससुर महेंद्र सिंह और मामा ससुर सत्यवान पर हमला करने का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने स्वीटी बूरा को किया तलब
दीपक की शिकायत के बाद पुलिस ने स्वीटी बूरा समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और पूछताछ के लिए उन्हें महिला थाने में बुलाया।
पुलिस मामले की गहराई से कर रही जांच
पुलिस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रही है, ताकि सच सामने आ सके। दोनों पक्षों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।