HARYANA VRITANT

Hisar News अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वीटी ने एक नया वीडियो जारी कर पुलिस पर वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पास कई ऐसे सबूत हैं, जिन्हें वह अदालत में पेश करेंगी।

वीडियो एडिट करने का आरोप, पुलिस पर साधा निशाना

सोमवार को महिला थाना के अंदर का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद स्वीटी बूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो साझा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वीडियो पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन द्वारा गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

स्वीटी का कहना है कि वायरल वीडियो में सिर्फ यह दिखाया गया कि वह दीपक से फोन मांग रही हैं, लेकिन वीडियो का वह हिस्सा नहीं दिखाया गया जिसमें दीपक उन्हें उकसा रहा था।

“मेरे पास सबूत हैं, अदालत में पेश करूंगी” – स्वीटी बूरा

स्वीटी बूरा ने अपने वीडियो में कहा कि उनके पास कई पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें वह अदालत में पेश करेंगी। उन्होंने दीपक हुड्डा पर समलैंगिकता समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए।

स्वीटी के मुताबिक, 15 मार्च को महिला थाना में बुलाए जाने पर दीपक ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए। उसने दावा किया कि उसके पास कुछ वीडियो हैं। स्वीटी ने बताया कि वह वह वीडियो देखने के लिए दीपक का फोन मांग रही थीं, लेकिन उनके साथ बदसलूकी हुई।

“पुलिस दीपक के पक्ष में खड़ी है” – स्वीटी का आरोप

स्वीटी बूरा ने कहा कि पुलिस ने सिर्फ एकतरफा वीडियो जारी किया, जिसमें उन्हें गलत दिखाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन दीपक के साथ मिला हुआ है और उनके द्वारा दी गई गालियों व धमकियों वाला वीडियो जारी नहीं किया गया।

पुलिस ने आरोपों को किया खारिज

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस की तरफ से कोई वीडियो वायरल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि जो सीसीटीवी फुटेज है, वह केस में शामिल की गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्वीटी बूरा को कोई शिकायत है, तो वह पुलिस से मिल सकती हैं और उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।