HARYANA VRITANT

Hisar News महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को 20 मार्च से पहले हवाई सेवा संचालन के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने दावा किया कि लाइसेंस मिलते ही उड़ान सेवाएं भी जल्द शुरू हो जाएंगी।

पांच शहरों के लिए शुरू होंगी हवाई सेवाएं

हरियाणा सरकार एलायंस एयर के साथ समझौता कर चुकी है और पहले चरण में जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है।

डीजीसीए की आपत्तियों को किया गया दूर

अगस्त 2024 में डीजीसीए की टीम ने निरीक्षण के दौरान 44 छोटी-बड़ी आपत्तियां दर्ज की थीं, जिनके कारण लाइसेंस नहीं मिल सका। हालांकि, बाद में सभी आपत्तियां दूर कर रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी गई।

सुरक्षा जांच के लिए बीसीएएस की टीम करेगी दौरा

ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की टीम एयरपोर्ट की सुरक्षा मानकों की जांच के लिए जल्द ही दौरा करेगी। इससे पहले डीजीसीए के साथ टीम ने फायर सेफ्टी को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसके चलते दोबारा निरीक्षण संभव है।

राष्ट्रपति का विमान भी करेगा लैंडिंग

10 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का विमान इसी हवाई पट्टी पर उतरेगा। इससे पहले सितंबर 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान भी यहां लैंड कर चुका है।

देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने की ओर

हिसार एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 2014 में काम शुरू हुआ था। अब यह 7200 एकड़ में फैला है, जो इसे देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनाएगा।

रात में लैंडिंग की सुविधा अभी नहीं

नाइट लैंडिंग के लिए आवश्यक लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम (LIS) अभी इंस्टॉल नहीं हुआ है। इसे लगाने के बाद एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग के लिए नया लाइसेंस लेना होगा।

केंद्र सरकार संभालेगी एयरपोर्ट का संचालन

एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से केंद्र सरकार करेगी और इसे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को सौंपा जाएगा। सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के पास होगी, जबकि फिलहाल हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन सुरक्षा संभाल रही है।

जल्द शुरू होगी उड़ान सेवाएं

लाइसेंस मिलने के बाद जल्द ही एयरपोर्ट से उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर हवाई सुविधा मिल सकेगी।