Hisar News हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम हो चुके हैं। जहां एक ओर बीजेपी हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ वापस लौटी। वहीं इस चुनाव में इनेलो और जजपा को झटका लग है। इनेलो जहां दो सीटों पर ही सिमट कर रही गई। वहीं बीजेपी को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली। ऐसे में दोनों पार्टियों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।
विधानसभा चुनाव में दो सीट जीतने के बावजूद इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की क्षेत्रीय दल की मान्यता और चुनाव चिह्न ‘चश्मा’ छिनने का खतरा है। कारण यह कि क्षेत्रीय दल की मान्यता बरकरार रखने के लिए जरूरी वोट इनेलो नहीं जुटा सका है।
इनेलो को केवल 4.14 वोट
इनेलो को विधानसभा चुनाव में 4.14 प्रतिशत और जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 0.90 प्रतिशत वोट मिले हैं। इनेलो को पांच लाख 75 हजार 192 व जजपा को एक लाख 25 हजार 22 वोट मिले हैं। इससे पहले 18वीं लोकसभा के चुनाव में इनेलो का वोट शेयर 1.74 प्रतिशत और जजपा का 0.87 प्रतिशत था।