HARYANA VRITANT

Hisar News हिसार एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी करने के लिए नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) की टीम बुधवार को हिसार पहुंचेगी। छह सदस्यीय इस टीम में दो डीजीसीए और चार ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम तीन दिनों तक एयरपोर्ट के सभी मानकों की जांच करेगी, जिसके बाद लाइसेंस जारी किया जाएगा।

हवाई सेवाओं का लंबे समय से इंतजार

हिसार एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस मिलने में देरी के कारण हवाई सेवाएं अब तक शुरू नहीं हो पाई हैं। हरियाणा सरकार ने अगस्त 2024 से हवाई सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन लाइसेंस प्रक्रिया लंबित रहने और आचार संहिता लागू होने के कारण उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं।

नए सीएम की घोषणा, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार एयरपोर्ट से जल्द हवाई सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया। इससे पहले 9 अगस्त 2024 को डीजीसीए की टीम ने एयरपोर्ट का 11 घंटे तक निरीक्षण किया था, जिसमें 54 छोटी-बड़ी आपत्तियां दर्ज की गई थीं। इन आपत्तियों को दूर करने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने दोबारा रिपोर्ट भेजी।

एमओयू के बाद तय हुए रूट

हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों को लेकर प्रदेश सरकार ने एमओयू साइन किए हैं। जनवरी 2024 में सरकार ने जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने का समझौता किया था।

मुख्य सचिव का निरीक्षण, अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल बनेगा

मुख्य सचिव विवेक जोशी 5 जनवरी को एयरपोर्ट पहुंचे और विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई पट्टी, हैंगर, लाइटिंग, टर्मिनल, सिक्योरिटी और पार्किंग जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। सरकार की योजना है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल विकसित किया जाए, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

हवाई सेवाओं के लिए आखिरी चरण में प्रक्रिया

हिसार एयरपोर्ट को जल्द ही लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। डीजीसीए टीम की समीक्षा पूरी होते ही हवाई सेवाओं की शुरुआत का रास्ता साफ हो जाएगा। सरकार के प्रयासों से अब यह एयरपोर्ट व्यावसायिक उड़ानों के लिए तैयार हो रहा है।

पिछले सप्ताह 4 से 7 फरवरी तक भारतीय वायुसेना ने हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का उपयोग किया। इस दौरान लड़ाकू जहाजों को एयरपोर्ट पर उतारा गया और तीन दिन तक यहां अभ्यास प्रशिक्षण किया गया। सिरसा से आई वायुसेना की टीमों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया।