Hisar News हरियाणा में धान खरीद और उठान की धीमी गति से किसान बुरी तरह परेशान हैं। इस्माईलाबाद समेत कई जगहों पर किसानों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस्माईलाबाद में किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के सामने धरना दिया, वहीं कैथल और जींद में भी किसान विरोध में सड़कों पर उतरे।
इस्माईलाबाद में धरना और सड़क जाम
कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद में किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे को तीन घंटे के लिए जाम कर दिया। किसानों का आरोप था कि 17 प्रतिशत नमी वाली धान को भी नहीं खरीदा जा रहा, जिससे मंडियों में धान के ढेर लगते जा रहे हैं।
कैथल और जींद में भी विरोध
कैथल के राजौंद में किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय को ताला लगा दिया और असंध-कैथल मार्ग पर जाम लगाया, जो तीन घंटे तक जारी रहा। जींद के धमतान गांव में भी किसानों ने नरवाना-टोहाना मार्ग पर एक घंटे का जाम लगाकर विरोध जताया।
सीएम नायब सैनी का आश्वासन
किसानों के विरोध को देखते हुए सीएम नायब सैनी ने किसानों की जायज मांगों को जल्द पूरा करने और धान की खरीद में तेजी लाने का आश्वासन दिया है। कई जगहों पर दोपहर बाद धान खरीद में गति आई है, लेकिन किसानों का कहना है कि उन्हें अभी भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।