HARYANA VRITANT

हिसार एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में 19 जुलाई 2024 को सेक्टर 16-17 निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी से प्लॉट हड़पने का केस दर्ज किया था। एसआईटी इस मामले में आरोपी रामअवतार, सुनील व सुरजीत को गिरफ्तार कर चुकी है।

मीन कब्जाने वालों को सरंक्षण देने के मामले में आरोपी DSP प्रदीप यादव गिरफ्तार

हिसार के मिर्जापुर चौक के पास दी विकास मार्ग वेलफेयर सोसायटी के 2 प्लॉटों पर कब्जा करने के मामले में डीएसपी प्रदीप कुमार ने सरेंडर कर दिया। जिसके बाद एसआईटी ने डीएसपी प्रदीप यादव को अदालत में पेश किया। अदालत ने डीएसपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस मामले में पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एसआईटी इस मामले में आरोपी रामअवतार, सुनील व सुरजीत को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी की ओर से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में डीएसपी प्रदीप यादव की भूमिका सामने आई थी। जिसके बाद से पुलिस डीएसपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। डीएसपी प्रदीप यादव कुछ समय से भूमिगत हो गए थे। प्लॉट कब्जाने के मामले में ऋषिनगर निवासी आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर की अग्रिम जमानत याचिका अदालत खारिज कर चुकी है। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से भी जमानत याचिका को खारिज किया जा चुका है।

एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में 19 जुलाई 2024 को सेक्टर 16-17 निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर धोखाधड़ी से प्लॉट हड़पने का केस दर्ज किया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजकुमार उर्फ राजा, मुकेश, रामअवतार व सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसआईटी संरक्षण देने वाले डीएसपी प्रदीप के आवास पर छापा मार चुकी है और कई दस्तावेज बरामद किए थे।