HARYANA VRITANT

Hisar News हरियाणा के हिसार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे दांतों से भी काटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी रीटा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया।

प्रॉपर्टी विवाद बना मारपीट की वजह

पीड़िता के बेटे अमरदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन रीटा की शादी दो साल पहले राजस्थान में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी मां निर्मला के पास वापस आ गई। वह प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने के लिए मां पर दबाव बना रही थी और उसे बंधक बनाकर प्रताड़ित कर रही थी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, केस दर्ज

10 जनवरी को रीटा द्वारा अपनी मां के साथ की गई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में रीटा न सिर्फ निर्मला को थप्पड़ मार रही थी, बल्कि उसे दांतों से काटते हुए खून पीने की धमकी भी दे रही थी। मामला सामने आने के बाद आजाद नगर थाना पुलिस ने रीटा के खिलाफ केस दर्ज किया।

पूछताछ के बाद आरोपी बेटी को छोड़ा गया

शिकायत के आधार पर पुलिस ने रीटा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। हालांकि, जांच के बाद उसे छोड़ दिया गया।

वीडियो में क्या कह रही थी आरोपी बेटी?

वायरल वीडियो में रीटा अपनी मां के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बार-बार गुस्से में चिल्ला रही थी:

  • मां: “छोड़ दे बेटी रीटा, मत काट।”
  • बेटी: “मुझे मजा आता है, तेरा खून पिऊंगी।”
  • बेटी: “तू दो जनों को खा गई, अब और क्या करेगी?”
  • बेटी: “तुझे क्या लगता है, तू अमर रहेगी? आग लगा के सब कुछ खत्म कर दिया।”

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।