HARYANA VRITANT

Hisar News हरियाणा में तमाम प्रयासों के बावजूद वर्ष 2019 में हुए विस चुनाव की अपेक्षा इस बार 0.3 प्रतिशत कम मतदान हुआ। इस बार कुल 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ जो कि पिछली बार राज्य में हुए 68.20 प्रतिशत मतदान के मुकाबले थोड़ा कम है। हालांकि मई में हुए लोकसभा चुनाव में 64.90 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे।

विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर शनिवार को 67.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो कि साल 2019 में हुई 67.92% वोटिंग के मुकाबले 0.02 प्रतिशत कम है।

वोटिंग में आई कमी से मंत्री और कांग्रेस-भाजपा के निवर्तमान विधायकों की सीटें भी दूर नहीं रहीं। दोंनों इस घटे मतदान के संभावित नतीजों से डरें हैं। लेकिन दोनों के इसे अपने हक में बताने के तर्क भी हैं।