HARYANA VRITANT

Hisar News हिसार में मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने प्रवीण पोपली को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

प्रवीण पोपली का चुनावी संकल्प

प्रवीण पोपली ने कहा कि वह शहर की सेवा को प्राथमिकता देंगे और संगठन की हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने इसे अपने लिए सम्मान की बात बताया।

प्रवीण पोपली का राजनीतिक सफर

प्रवीण पोपली वर्तमान में नमो एप के सहसंयोजक के पद पर हैं। इससे पहले वे भाजपा के जिला महामंत्री भी रह चुके हैं। 54 वर्षीय पोपली ने बीएससी और डिप्लोमा इन फार्मेसी किया है। उनका परिवार संघ से जुड़ा रहा है। उनके पिता राम स्वरूप पोपली संघ के कार्यकर्ता थे और आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे।

भाजपा ने पंजाबी वोटरों को साधने के लिए दिया टिकट

हिसार में अग्रवाल और पंजाबी समाज की वोटें निर्णायक भूमिका निभाती हैं। 2019 में विधायक टिकट अग्रवाल समाज से डॉ. कमल गुप्ता को दिया गया था और मेयर पद के लिए पंजाबी समाज के गौतम सरदाना को चुना गया था। इस बार सावित्री जिंदल विधायक हैं, जो अग्रवाल समाज से आती हैं, इसलिए मेयर टिकट पंजाबी समाज को दिया जाना तय माना जा रहा था।

गौतम सरदाना ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, जिससे भाजपा से उनकी दूरी बढ़ गई। ऐसे में पार्टी के पास प्रवीण पोपली ही सबसे बड़ा पंजाबी चेहरा थे। जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

सावित्री जिंदल और शकुंतला राजलीवाल ने बनाई दूरी

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाल और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी नदारद रहे। शकुंतला राजलीवाल ने कहा कि वह भी चुनाव के लिए तैयार थीं और जिंदल परिवार का उन्हें समर्थन था।

जब उनसे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने या निर्दलीय उम्मीदवार बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस दौरान जिंदल परिवार की ओर से जगदीश जिंदल कार्यक्रम में पहुंचे।