Hisar News केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही नए विस्तारित आईसीयू का उद्घाटन और मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास भवन का शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल और हिसार विधायक सावित्री जिंदल भी शामिल होंगे।

चार गुना बड़ा आईसीयू होगा शुरू
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. राजीव चौहान ने बताया कि पहले मेडिकल कॉलेज में केवल 8 बेड का आईसीयू था, जिसे अब बढ़ाकर 32 बेड कर दिया गया है। इस नए आईसीयू भवन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
सबसे बड़ी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा
मेडिकल कॉलेज परिसर में 21 फीट ऊंची महाराजा अग्रसेन की फाइबर ग्लास और माइल्ड स्टील से बनी प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसकी लागत करीब 2 करोड़ रुपये है। यह प्रतिमा क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन की सबसे बड़ी और वजनी प्रतिमा होगी। खास बात यह है कि यह देश की पहली प्रतिमा है जिसमें महाराजा अग्रसेन को खड़े हुए दिखाया गया है, जबकि अब तक अन्य प्रतिमाओं में उन्हें बैठी मुद्रा में दर्शाया गया है। प्रतिमा के नीचे 10 फीट ऊंचा प्लेटफार्म भी बनाया गया है।
पीजी स्टूडेंट्स के लिए नया छात्रावास भवन
अमित शाह मेडिकल कॉलेज परिसर में पीजी स्टूडेंट्स के लिए नए छात्रावास भवन का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी
गृहमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने हेलिपैड के लिए जगह का निरीक्षण किया है।
राजनीतिक मायने
इस कार्यक्रम का राजनीतिक महत्व भी है। हिसार में मजबूत पकड़ रखने वाले जिंदल परिवार के लिए यह कार्यक्रम विशेष अहमियत रखता है। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल और हिसार की निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल गृहमंत्री अमित शाह और सीएम नायब सिंह सैनी का स्वागत करेंगे। इसके अलावा, तीन साल पहले तात्कालिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की घोषणा की थी, जिसे अब अमित शाह की हरी झंडी मिलने की संभावना है।