केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे, अत्याधुनिक आईसीयू का उद्घाटन करेंगे और महाराजा अग्रसेन की 20 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन पर पाबंदी
कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक मेडिकल कॉलेज के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सुरक्षा के लिए कुल पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिनमें से दो कंपनियां अन्य जिलों से बुलाई गई हैं। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है।
क्या-क्या मिलेगा मेडिकल कॉलेज को?
अमित शाह मेडिकल कॉलेज में कई अहम सौगातें देने जा रहे हैं:
- आईसीयू का उद्घाटन – 32 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू शुरू किया जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। पहले यहां सिर्फ 8 बेड का आईसीयू था, जिसे अब चार गुना बढ़ा दिया गया है।
- महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण – शाह 20 फीट ऊंची और 800 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
- पीजी स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल का शिलान्यास – 60 कमरों वाले पीजी छात्रावास भवन की आधारशिला रखी जाएगी।
- समारोह स्थल – यह पूरा कार्यक्रम ओपी जिंदल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
इन नेताओं की होगी मौजूदगी
इस भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्वास्थ्य मंत्री अर्चना राव, लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, सांसद नवीन जिंदल, विधायक सावित्री जिंदल और पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे।