प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के उद्घाटन से पहले वहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उड़ान शुरू होने से पहले ट्रायल लैंडिंग की जाएगी ताकि कोई चूक न हो।

एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंची टीम
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम गुरुवार को हिसार एयरपोर्ट पहुंची और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टीम ने कुछ कमियों की ओर इशारा किया और अधिकारियों को इन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए। वहीं, एलायंस एयर की टीम शुक्रवार को उपकरणों और क्रू मेंबर्स के साथ एयरपोर्ट पहुंचेगी, जिसमें ट्रायल लैंडिंग की भी संभावना है।
वन्य जीवों को लेकर चलाया गया सर्च अभियान
एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं शुरू होने से पहले वन्य जीवों की उपस्थिति को लेकर विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वन्य जीव प्राणी विभाग की टीम ने दूरबीन की मदद से पूरे इलाके की जांच की, हालांकि पहले दिन कोई जंगली जानवर नहीं मिला। टीम के अनुसार, एयरपोर्ट परिसर में 20-25 नीलगाय मौजूद हो सकती हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए जिला प्रशासन से 15 गाड़ियां और 150 कर्मचारियों की मांग की गई है।
छोटे विमानों से शुरू होगी हवाई सेवा
फिलहाल हिसार एयरपोर्ट को एयरोड्रम का लाइसेंस मिला है, इसलिए यहां से 48 से 70 सीटर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। यह उड़ानें वायबल गैप फंडिंग (VGF) के तहत होंगी, जिससे यात्रियों को सस्ते किराए में यात्रा करने का मौका मिलेगा। पहले चरण में हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी, बाद में नए रूट जोड़े जाएंगे।
पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन और नए टर्मिनल का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास भी करेंगे। उड़ान सेवाएं शुरू होने से पहले ट्रायल लैंडिंग की जाएगी, ताकि किसी भी संभावित चूक को समय रहते दुरुस्त किया जा सके।