हरियाणा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. फतेहाबाद के छात्र हिमेश ने कक्षा 10वीं के परिणाम में 500 में से 498 अंक प्राप्त कर हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया है. हिमेश इतनी लगन से पढ़ाई करते थे कि पढ़ाई के बाद खाना छोड़ने पर उन्हें अपने माता- पिता से डांट भी पड़ती थी. वह अब यूपीएससी क्रैक करना चाहता हैं और भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहता है.
15 साल के हिमेश ने बताया कि जब रिजल्ट आया तो पापा ने सबको रिजल्ट के बारे में बताया लेकिन किसी ने विश्वास नहीं किया. लेकिन बाद में जब यह खबरों में आया और इसका नतीजा देखा तो सभी को यकीन हो गया. अब रिजल्ट से पूरा परिवार खुश है.
- आज के आईटी के जमाने में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने में जुटे छात्र- युवाओं को संदेश देते हुए हिमेश ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और इंस्टा, फेसबुक पर रील बनाने में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
हिमेश रोजाना 4 घंटे पढ़ाई को देते थे लेकिन परीक्षा के समय पढ़ाई का समय बढ़ा दिया. हिमेश ने कहा कि मैं इसी तरह पढ़ाई जारी रख कर आईएएस अफसर बनना चाहता हूं. वहीं, हिमेश के पिता राजेश कुमार ने कहा कि बेटा हिमेश हर समय पढ़ाई करता है.
फतेहाबाद के कस्बे भूना के छात्र हिमेश को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली छात्र के घर पहुंचे और हिमेश व उसके परिवार को बधाई दी. मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि हमारे भूना कस्बे के छात्र हिमेश की मेहनत और लगन से आज परिवार में खुशी का माहौल है. मैं कामना करता हूं कि हिमेश इसी तरह अपने माता- पिता और राज्य का नाम रोशन करें.
हिमेश की मां बबिता ने कहा बेटे का पढ़ाई के प्रति समर्पण देखकर मुझे यकीन था कि बेटा कुछ अच्छा करेगा लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि बेटा हरियाणा में टॉप करेगा. आज इस उपलब्धि को देखकर हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.