Himani Narwal Murder हरियाणा में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक मार्च को हिमानी का शव सूटकेस में मिला था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सचिन ने कबूल किया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिसके चलते उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, फिर बढ़ा आना-जाना
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी सचिन करीब डेढ़ साल से हिमानी के संपर्क में था। छह-सात महीने पहले उनकी दोस्ती गहरी हो गई और सचिन का हिमानी के घर आना-जाना शुरू हो गया था।
हत्या के बाद घर से ले गया जेवर और लैपटॉप
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी की स्कूटी से अपने घर जाकर फिर वापस आकर उसका मोबाइल, लैपटॉप और जेवर चुरा लिए। उसने अगले दिन एक निजी फाइनेंस कंपनी में जेवर गिरवी रख दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे पैसों की दिक्कत न हो।
पुलिस के अनुसार पैसों का विवाद हत्या की वजह
पुलिस फिलहाल हत्या का मुख्य कारण पैसों का लेनदेन मान रही है। हालांकि, सचिन से और पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विवाद कितनी रकम को लेकर था।
शव को ठिकाने लगाने के लिए दोबारा लौटा आरोपी
हत्या के बाद सचिन शाम को घर चला गया, लेकिन शव ठिकाने लगाने के लिए रात को दोबारा लौटा। उसने खून के धब्बे मिटाने के बाद शव को सूटकेस में पैक किया और रात 9 बजे ऑटो में डालकर सांपला बस स्टैंड तक ले गया। वहां पहुंचने के बाद उसने सूटकेस बस स्टैंड पर फेंका और फरार हो गया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।