HARYANA VRITANT

Himani Murder Case बहादुरगढ़ के सचिन और कांग्रेस नेता हिमानी की दोस्ती एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और हिमानी ने सचिन को अपने घर बुलाया। इस दौरान उनके बीच संबंध बने, जिसकी वीडियो हिमानी ने रिकॉर्ड कर ली।

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सचिन ने की हत्या

वीडियो के आधार पर हिमानी, सचिन से पैसे मांगने लगी। पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह अब तक हिमानी को तीन लाख रुपये से ज्यादा दे चुका था। निकाय चुनाव से पहले हिमानी ने उसे फिर से घर बुलाया और पैसों की मांग की। जब सचिन ने मना किया, तो उसने गुस्से में आकर मोबाइल चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की साजिश

हत्या करने के बाद सचिन अपनी दुकान पर चला गया और बाद में वापस आकर शव को सूटकेस में भर लिया। उसने पहले रिक्शे से और फिर बस में ले जाकर रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर बैग फेंक दिया। राहगीरों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद बैग से हिमानी का शव बरामद हुआ।

संयुक्त अभियान में आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की सांपला टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी सचिन (30) को गिरफ्तार कर लिया। सचिन बहादुरगढ़ के कनौदा गांव में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता है और शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है और इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है।