पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच पंचकूला जिला के अंतर्गत पड़ने वाले पिंजौर में पुलिस ने हाई अलर्ट के चलते दुकानदारों को दुकान बंद करने का निर्देश दिया है।

पुलिस ने दुकानें बंद करने के दिए निर्देश
पुलिस की गाड़ियां और पैदल कर्मचारी दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए कह रहे हैं। लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि जिला प्रशासन की ओर से केवल जरूरी काम के लिए ही बाहर निकालने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें- Weather Alerts: राजस्थान और हरियाणा में अगले 48 घंटे रहेंगे बेहद गंभीर, IMD ने जारी की भारी बारिश और आंधी की चेतावनी!
इसलिए दुकानों को बंद कर दिया जाए । हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि दुकानों को बंद करने के संबंध में उनके पास आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं है। पुलिस द्वारा उन्हें दुकान बंद करने को कहा जा रहा है।