आज पूरे हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है. पूरे प्रदेश में आज बारिश के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है और ठंडी हवा के झोंके ठंड के मौसम का अहसास करा रहे हैं. पूरे हरियाणा में आसमान में बादल छाए हुए हैं और जीटी बेल्ट जिलों में हल्की बारिश हो रही है
5 मई को उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में आंधी- तूफान बरकरार रहेगा.
पहले यह अलर्ट चार मई तक ही था. अब एक और दिन प्रदेश में मौसम खराब रहने वाला है.
- सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई.
- रात में भी रुक- रुक कर बारिश हुई.
- अब मंगलवार सुबह भी यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, पंचकूला और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है.
दो दिन में तापमान इतना गिरा है कि घरों में पंखे- कूलर- एसी तक बंद पड़े हैं. साथ ही अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुखाम के मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है.