Haryana Weather: वर्षा के बाद एक बार फिर से मौसम गर्म होना शुरू हो गया है। पहले पखवाड़े में तीन दिन छोड़ दिए जाए तो तापमान औसत या उससे कम ही रहा है। वहीं, दूसरे पखवाड़े से ही तापमान तेजी से बढ़ने की संभावना बनी है।

12 जिलों के लिए येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल से ही दिन व रात का तापमान बढ़ेगा। लू के थपेड़े लोगों को परेशान करेंगे। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में लू का येलो अलर्ट जारी किया है।

17 अप्रैल को भी मौसम में यथास्थिति बनी रह सकती है। हवा की दिशा बदलने से मौसम में नमी की मात्रा घट जाएगी शुष्क हवाएं तापमान वृद्धि में सहायक साबित होंगी।

फिर से 40 के पार होगा दिन का तापमान

मौसम विभाग का मानना है अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में दिन का तापमान एक बार फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के पार होगा। दिन के साथ रात के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। चूंकि अभी किसी पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक की संभावना नहीं है, ऐसे में लू अभी से झुलसाना शुरू कर देगी।