हरियाणा में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इस दौरान दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने या बूंदाबांदी हो सकती है. ऐसे में लोगों को 2 दिनों तक तो राहत मिल सकती है, मगर आने वाले दिनों में गर्मी का अत्यधिक सामना करना पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से हवाओं की दिशा में फिर से परिवर्तन होने से तापमान में बढ़ोतरी होगी.।इस दौरान अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र तूफान का रूप ले लेगा और 8 से 9 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के करीब पहुंच जाएगा.
- इससे अरब सागर की नम हवाएं हरियाणा और एनसीआर तक पहुंचने लगेंगी. इस कारण पश्चिमी मरुस्थलीय हवाओं के साथ नम हवाओं के मिश्रण से उमस भरी गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाएगी.
- इस दौरान तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा. एक बार फिर लू चलने की भी संभावना है.
आने वाले एक-दो दिनों में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा. सोमवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.0 से 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.0 से 26.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।