पानीपत प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने ईसराना केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी दबोचा, जिस पर असली और फर्जी दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बुधवार को बारहवीं के भूगोल विषय की परीक्षा कराई गई। जींद के रावमावि खरक रामजी परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक हुआ और सामूहिक रूप से परीक्षा में नकल कराई जा रही थी।
बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा केंद्र की भूगोल परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी दबोचा। वहीं, छह पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किए गए। बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार उड़नदस्ते ने रोहतक और जींद के परीक्षा केंद्रों पर नकल के 11 केस दर्ज किए।
जींद के खरक रामजी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक रामरूप प्रवक्ता भूगोल, रमेश कुमार टीजीटी को कार्यभार मुक्त कर दिया। वहीं, महम-2 (बी-1) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान लगे हुए सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त मिले। मुख्य केंद्र अधीक्षक से भी पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस संबंध में बोर्ड अधिकारियों के निर्देश पर केंद्र अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव के उड़नदस्ते ने भिवानी के परीक्षा केंद्रों में नकल के सात केस दर्ज किए।
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते ने लोहारू में तीन नकल के केस दर्ज किए। जूई खुर्द परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह टीजीटी व ढिगावा जाटान के पर्यवेक्षक हेमंत कुमार पीजीटी को कार्यभार मुक्त किया। पानीपत प्रश्नपत्र उड़नदस्ते ने ईसराना केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी दबोचा, जिस पर असली और फर्जी दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है