HBSE Board 2025: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं तीन से 18 फरवरी सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कराई जाएगी। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के डेटशीट में बदलाव किया है।

HBSE Board 2025:  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 2025 की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट में कुछ बदलाव किए हैं। अब कक्षा 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इस वर्ष करीब 5 लाख छात्रों के परीक्षा में बैठने की संभावना है।

प्रायोगिक परीक्षाएं 3 से 18 फरवरी के बीच

हरियाणा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 से 18 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी, जिनका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के अनुसार सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीवविज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों से करवाई जाएंगी। अन्य शैक्षिक विषयों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा करवाई जाएंगी।

प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी और इनकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। सभी संबंधित विद्यालयों के प्रमुखों को परीक्षा से संबंधित निर्देश प्राप्त होंगे और परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो और अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए विद्यालयों को बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगिन करना होगा।

परीक्षा तिथियों में बदलाव

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के मुताबिक 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा जो 28 फरवरी को होनी थी वह अब सात मार्च को होगी। 5 मार्च को होने वाली सोशल साइंस की परीक्षा 17 मार्च को होगी। मैथमेटिक्स परीक्षा 7 मार्च की जगह 28 फरवरी को होगी। म्यूजिक, डांस फिजिकल एजुकेशन समेत एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा 17 मार्च के बजाय 5 मार्च को होगी। 15 मार्च को 12वीं कक्षा का पॉलिटिकल साइंस का पेपर था। इस दिन अब केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा होगी। पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 12 मार्च को होगी।

सोशियोलॉजी की परीक्षा पहले 20 मार्च को था, अब इस दिन मैथमेटिक्स की परीक्षा एग्जाम होगी। सोशियोलॉजी की परीक्षा 18 मार्च को होगा। सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक होंगी