हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
- 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
- विज ने कहा कि ‘निर्दोष को सजा न मिले और दोषी न छूटे’, इस सिंद्धात पर पुलिस कार्य कर रही है।
- इसलिए पुख्ता सबूत इकट्ठे करके इस पर कार्यवाही की जानी है और एक भी दोषी को छोडा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनसे कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही है और जो जानकारियां मिल रही हैं, उसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है।