Haryana Vritant

रोहतक: महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शनिवार को रोहतक की रहने वाली स्वीटी बूरा ने स्वर्ण पदक जीत लिया है,जिससे न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम भी रोशन हुआ है। स्वीटी बुरा की इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी और समिति बुरा के पति दीपक हुड्डा भी बेहद खुश है।

बता दें कि दिल्ली में चल रही महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रोहतक की स्वीटी बूरा ने 75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में चीन की लीना वांग को हराकर देश के नाम गोल्ड मेडल लिया है। उसने 4-3 से मुकाबला जीतकर उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि पर अर्जुन अवार्ड व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि समिति बुरा के घर आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वीटी बुरा ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

20 साल की स्वीटी बुरा के जीवन का यह अहम पल था। जब उन्होंने चीन की खिलाड़ी को हराकर देश के नाम गोल्ड मेडल हासिल किया। दीपक हुड्डा का कहना है कि बाउट से पहले स्वीटी बुरा को 9 मिनट में जीवन की सारी ताकत लगाने की सलाह दी थी। जो काम कर गई और सभी टीमें चीन की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *