HARYANA VRITANT

Haryana Weather हरियाणा में गर्मी ने दस्तक दे दी है। जींद में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, सुबह के समय घना कोहरा भी देखा गया। मौसम विभाग ने 13 से 15 मार्च तक हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।

फसलों के लिए नुकसानदायक होगी बारिश

सरसों की कटाई शुरू हो चुकी है और 15 मार्च से सरकारी खरीद भी शुरू हो रही है। ऐसे में बारिश से कटाई और खरीद दोनों प्रभावित हो सकती हैं। वहीं, गेहूं की फसल गिरने का खतरा रहेगा, जिससे पैदावार पर असर पड़ेगा।

15-16 मार्च को आ सकता है बदलाव

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 और 16 मार्च को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अचानक मौसम बदलने से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

हिमाचल और कश्मीर में भी बदल रहा मौसम

हिमाचल में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि मनाली में बूंदाबांदी हुई। प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग को फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद रखने का फैसला किया है। कश्मीर में भी ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है।