HARYANA VRITANT

Haryana School Education Board हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। अब तक 490 नकल के मामले (यूएमसी) दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि नकल में शामिल 68 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा, परीक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में 67 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है।

12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित

मंगलवार को भिवानी शिक्षा बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र, उद्यमशीलता और डीएलएड भाषा प्रवीणता विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा में कुल 13,114 परीक्षार्थी शामिल हुए।

सख्त निगरानी के लिए उड़नदस्ते तैनात

हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि परीक्षा के दौरान सख्त निगरानी के लिए 1,433 परीक्षा केंद्रों पर 229 उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं। साथ ही, बोर्ड परिसर से ऑनलाइन माध्यम से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है।

नकल के मामले घटे, कई परीक्षा केंद्रों पर कार्रवाई

चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा के शुरुआती दिनों में रोजाना 35-36 नकल के मामले दर्ज हो रहे थे, लेकिन सख्ती बढ़ाने के बाद यह आंकड़ा 8-9 मामलों प्रति दिन तक सिमट गया है। नकल के अधिक मामले मिलने पर कई परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दोबारा आयोजित की जा रही हैं।

समाजशास्त्र और उद्यमशीलता की परीक्षा में नहीं हुई नकल

मंगलवार को आयोजित समाजशास्त्र और उद्यमशीलता विषय की परीक्षा में कोई भी नकल का मामला दर्ज नहीं हुआ। बुधवार को होने वाली परीक्षा में 63,429 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए लगातार कड़े कदम उठाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि नकल पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सख्ती जारी रहेगी।