हरियाणा बोर्ड की ओपन परीक्षाओं के रिजल्ट में दसवीं में लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों से ज्यादा रहा है। वहीं 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की तुलना करें तो दसवीं में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ओपन परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। इसमें 10वीं की ओपन परीक्षा का परिणाम 17.36 प्रतिशत तो 12वीं का 21.65 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि ओपन स्कूलों का परिणाम बेहतर बनाने के लिए एनआईओएस की तर्ज पर स्टैडी सैंटर बनाएं जाएंगे। पायलेट प्राजेक्ट को सिरे चढ़ाकर मुक्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सुविधा दी जाएगी।
10वीं की ओपन परीक्षा में 17.55 प्रतिशत छात्र तो 17.08 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं हैं। वहीं 12वीं की ओपन परीक्षा में छात्र 18.45 प्रतिशत तो 26.67 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं।
10वीं में ग्रामीण क्षेत्रों की 20.01 तो शहरी क्षेत्र की 12.17 पास प्रतिशत रहा है। 12वीं में ग्रामीण क्षेत्र की 21.60 तो शहरी क्षेत्र की 21.74 पास प्रतिशत्ता रही है।