हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में भिवानी जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि शहर में दो सिटी बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. ये बसें सुबह 7 बजे से शुरू होकर देर शाम तक अपने रूट पर सफर करेंगी. इन बसों में प्रति व्यक्ति 10 रूपए किराया निर्धारित किया गया है.

  • सिटी बस बस स्टैंड से शुरू होकर रोहतक गेट, महम गेट, पुराना बस अड्डा चिड़ियाघर मोड़ से शहीद भगत सिंह चौक, सेक्टर 13- 23, शिक्षा बोर्ड, हांसी गेट, घंटाघर और रेलवे स्टेशन तक जाएगी. वापसी में भी इस बस का यही रूट रहेगा.
  • दूसरी सिटी बस घंटाघर, दिनोद गेट, देवसर चुंगी, नई अनाज मंडी और वापसी में रेलवे ओवरब्रिज से होते हुए हनुमान गेट, हनुमान ढाणी, दादरी गेट, रोहतक गेट होते हुए बस स्टैंड पर पहुंचेगी. इन सिटी बसों का बस स्टैंड पर 10 मिनट और रेलवे स्टेशन पर 20 मिनट तक ठहराव रहेगा.

बता दें कि सिटी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को ऑटो के मनमाने किराए से राहत मिलेगी.

  • ऑटो चालक प्रति सवारी 20 रूपए किराया वसूलते हैं. हालांकि, पिछले दिनों डीसी, रोडवेज महाप्रबंधक और डीटीओ की कमेटी ने ऑटो चालकों के लिए 10 और 15 रुपये किराया निर्धारित किया था लेकिन आज तक भी इस आदेश का पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में 10 रूपए प्रति यात्री किराए में यात्री सिटी बस में सफर का आनन्द उठा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *