हरियाणा की रोडवेज बसों ने एक बार फिर यात्रियों को जोरदार झटका दिया है. रोहतक से चंडीगढ़ होते हुए पानीपत जाने के लिए अब आपको 5 रूपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे.
विभाग की ओर से बताया गया कि पानीपत में नया बस स्टैंड बना है. इसलिए किराए में बढ़ोतरी की है क्योंकि अब बसों को करीब 5 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ रहा है. इसके चलते रोडवेज विभाग ने किराया बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. लेकिन, इससे यात्रियों के अंदर गहरा रोष है.
रोडवेज विभाग की ओर से यह किराया सिर्फ रोहतक वालों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य जिलों के यात्रियों के लिए भी बढ़ाया गया है.
अन्य जिलों के यात्रियों को भी चंडीगढ़ से पंचकूला जाने के लिए ₹5 अतिरिक्त देने होंगे. बता दे जो बस रोहतक होते हुए पानीपत के रास्ते करनाल, पिपली यानी कुरुक्षेत्र, अंबाला, जीरकपुर, पंचकूला व चंडीगढ़ जाती हैं, उन सभी रोडवेज बसों पर बढ़े हुए किराए की यह शर्तें लागू होगी.