हरियाणा में जंगल सफारी की सैर करने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। सैलानियों के लिए यमुनानगर का कलेसर जंगल को सफारी के लिए दोबारा से खोलने का सरकार विचार कर रही है।
जल्द ही सैलानी यहां की जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। यह कलेसर नेशनल पार्क हिमालय की शिवालिक पर्वत मालाओं की तलहटी में स्थित है।
- यमुनानगर के खंड प्रतापगर स्थित कलेसर जंगल में घूमने से न केवल रोमांचक नजारा मिलता है, बल्कि इसके साथ जंगल में दुर्लभ प्राणी भी देखने को मिलते हैं।
इस जंगल सफारी में तेंदुए, सांबर, बिल्ली, चित्तल, नीलगाय, भालू, जंगली धब्बेदार बिल्ली, हाथी, लंगूर, बंदर, जंगली मुर्गे जैसे अन्य जानवरों की प्रजातियां हैं।
जंगली सुअर और मोंगोज भी यहां पाए जाते हैं। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान से भी कई बार बाघ और हाथी इस क्षेत्र में आ जाते हैं। बता दें जब यहां सफारी होती थी तब यहां देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी घूमने के लिए आते थे।
- हमारे यहां कलेसर नेशनल पार्क काफी खूबसूरत जंगल है। जहां बहुत ही वन्य जीव रहते हैं। जंगल सफारी को लेकर विचार किया जा रहा है। इसमें वन विभाग से बातचीत की जा रही है। -कंवरपाल, मंत्री, वन एवं पर्यटन।