शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी को हरियाणा पुलिस ने पंजाब में घुस कर कार्रवाई की थी। अब ये मामला हाई कोर्ट में पहुंचा है। याची ने एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। याची ने कहा कि हरियाणा पुलिस की हिंसक कार्रवाई के कारण बड़ी संख्या में पत्रकार व आम लोग घायल हुए हैं। इस मामले में जो बल प्रयोग किया गया था।
हरियाणा पुलिस ने पंजाब में आकर किया हमला
याचिका दाखिल करते हुए पत्रकार ने बताया कि वह किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन की रिपोर्टिंग कर रहा था। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने पंजाब के क्षेत्राधिकार में आकर किसानों पर हमला कर दिया। इस दौरान रबड़ की गोलियां, आंसू गैस के गोले और अन्य तरह की कार्रवाई की गई। ऐसे ही एक आंसू गैस के गोले का शैल याची के सिर पर आ लगा और वह बुरी तरह से घायल हो गया।
पत्रकार और आम लोग हुए घायल
याची ने कहा कि हरियाणा पुलिस की हिंसक कार्रवाई के कारण बड़ी संख्या में पत्रकार व आम लोग घायल हुए हैं। इस मामले में जो बल प्रयोग किया गया था, क्या वह जायज था, यह पता लगाना बेहद जरूरी है।
साथ ही हरियाणा पुलिस की कार्रवाई की भी जांच जरूरी है। ऐसे में हाई कोर्ट इस मामले में एफआइआर दर्ज करने का आदेश जारी करे और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो। हाईकोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए अब सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।