HARYANA VRITANT

Haryana Nikay Election खरखौदा नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने पोलिंग पार्टियों को चेतावनी दी कि चुनाव प्रक्रिया में जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाने और पूरी सावधानी से कार्य करने का निर्देश दिया।

पोलिंग पार्टियों को दी गई चुनाव प्रक्रिया की बारीक जानकारी

वीरवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में नगर निगम मेयर उपचुनाव और खरखौदा नगरपालिका चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। ईवीएम मास्टर ट्रेनर मेजर संजय श्योराण ने पोलिंग अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, उनके कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण में पोलिंग पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संचालन का अभ्यास भी कराया गया।

ईवीएम संचालन में सावधानी जरूरी

एसडीएम डॉ. निर्मल नागर ने निर्देश दिए कि मतदान से पहले मोक पोल (प्रारंभिक जांच) कराना अनिवार्य है। सभी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में मोक पोल करवाकर उसका परिणाम दिखाया जाए। मोक पोल के बाद ईवीएम को क्लीयर करना और मतदान समाप्ति के बाद मशीन को सही ढंग से क्लोज करना आवश्यक है।

महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगवाई जाएं ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से चले। साथ ही, मतदान से संबंधित सभी प्रपत्रों को सही तरीके से भरने की हिदायत दी गई।

समस्या आने पर तुरंत करें समाधान

डॉ. नागर ने कहा कि मतदान के दौरान यदि कोई समस्या आती है, तो उसे प्राथमिक स्तर पर हल करने की कोशिश करें। यदि समस्या का समाधान नहीं होता, तो तुरंत उच्च अधिकारियों से संपर्क करें।

प्रशिक्षण में कई अधिकारी रहे मौजूद

इस प्रशिक्षण में नगर निगम मेयर उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिद्धार्थ सिंह, नायब तहसीलदार अशोक कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आस्था गर्ग और शिक्षा विभाग से प्राचार्य जोगिंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।