HARYANA VRITANT

Haryana Nikay Election के लिए नामांकन की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है (17 फरवरी)। इस दिन मेयर चुनाव के लिए प्रमुख दलों के प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। करनाल, यमुनानगर-जगाधरी, थानेसर सहित कई अन्य स्थानों पर नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं।

कांग्रेस के मनोज वाधवा ने करनाल से दाखिल किया नामांकन

करनाल से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा ने आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने निर्मल कुटिया में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। मनोज वाधवा ने कहा कि अगर वे मेयर बनते हैं तो किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे और किसी भी तरह का कमीशन नहीं लिया जाएगा।

थानेसर में कांग्रेस और भाजपा की तैयारी

कांग्रेस की ओर से थानेसर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रत्याशी सुनीता नेहरा ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा, लाडवा के पूर्व विधायक मेवा सिंह भी मौजूद थे। अरोड़ा ने कहा कि चुनाव सिंबल पर लड़ा जाएगा और इस दौरान नगर परिषद में भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। वहीं, भाजपा से यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम मेयर पद के लिए सुमन बहमनी ने नामांकन किया।

कुरुक्षेत्र जिला सचिवालय में प्रत्याशियों की भीड़

नामांकन के अंतिम दिन कुरुक्षेत्र जिला सचिवालय में भी प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखी गई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नगर परिषद थानेसर के चेयरपर्सन माफी ढांडा का नामांकन भरा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार सभी वार्डों में भारी जीत दर्ज करेगी।

कांग्रेस के नेता हवन और आशीर्वाद के बाद नामांकन में शामिल

करनाल में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सामने अपना चुनाव कार्यालय खोला और हवन कर उद्घाटन किया। इसके बाद, वे कांग्रेस के अन्य वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के साथ निर्मल कुटिया में माथा टेकने गए और फिर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता दिव्यांशु बुद्धिराजा, तरलोचन सिंह और पूर्व विधायक धर्मपाल गोंदर भी मौजूद रहे।

भा.ज.पा. प्रत्याशी रेनू वाला ने भी दाखिल किया नामांकन

भा.ज.पा. की मेयर प्रत्याशी रेनू वाला ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा के चुनाव प्रभारी ज्ञानचंद गुप्ता ने उनका साथ दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा की जीत निश्चित है और पार्टी पूरे हरियाणा में विजय हासिल करेगी।