Haryana Nikay Election हरियाणा में पहले चरण के निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। 10 नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं में 3000 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। 2 मार्च को मतदान होगा और 19 फरवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

10 नगर निगमों और 25 अन्य निकायों में होगा चुनाव
पहले चरण में 7 नगर निगम—फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर में चुनाव होंगे। इसके अलावा 4 नगर परिषदें—अंबाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा, तथा 21 नगर पालिकाओं में भी मतदान होगा।
उपचुनाव भी होंगे साथ में
इसी दिन दो नगर निगमों (अंबाला, सोनीपत) में मेयर पद, सोहना नगर परिषद में चेयरमैन पद, और तीन नगर पालिकाओं (सफीदों, तरावड़ी, लाडवा) में पार्षद पद के लिए उपचुनाव भी होंगे।
नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया
मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।
मेयर पद के लिए 52 उम्मीदवार मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार:
- मेयर पद: 52 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।
- नगर परिषद चेयरमैन: 275 प्रत्याशी मैदान में हैं।
- पार्षद पद: कुल 2650 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी भिड़ंत है। दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशी पार्टी चिह्न पर उतारे हैं। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने चुनाव से दूरी बना ली है, जबकि इनेलो और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
कांग्रेस के कई वार्डों में प्रत्याशी नहीं
कांग्रेस गुरुग्राम के 7, फरीदाबाद के 6 और करनाल के 7 वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतार पाई। वहीं, इस्माइलाबाद में आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार कागजी कार्यवाही पूरी न कर पाने के कारण नामांकन दाखिल नहीं कर सका।