HARYANA VRITANT

Haryana News हरियाणा में नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश में परिवर्तनशील मौसम बना रहेगा। 27 फरवरी को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे खासतौर पर उत्तर हरियाणा में बारिश की संभावना है। बादल छाए रहने के कारण हिसार के न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हरियाणा के कुछ जिलों में सुबह के समय हल्की धुंध देखी गई, जबकि दिनभर हवाएं चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 फरवरी से 1 मार्च तक बादलवाई और हल्की वर्षा के चलते तापमान प्रभावित रहेगा।

हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना

दो पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 27 फरवरी की रात से 1 मार्च तक राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है।

रात के तापमान में बढ़ोतरी, दिन में हल्की गर्मी

बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हिसार में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री से बढ़कर 10.5 डिग्री हो गया है।

हरियाणा के विभिन्न जिलों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

जिलान्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
अंबाला14.725.8
भिवानी11.626.2
गुरुग्राम11.925.3
हिसार10.526.6
करनाल10.524.6
कुरुक्षेत्र13.525.3
पानीपत11.125.7
रोहतक12.627.5
सिरसा12.025.5

कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी

कश्मीर के ऊंचे इलाकों में मंगलवार को हिमपात हुआ, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली। जम्मू-कश्मीर में 28 फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई गई है। इससे हरियाणा के मौसम पर भी प्रभाव पड़ सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों तक ठंड बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बुधवार से 28 फरवरी तक कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी या बारिश होने की संभावना जताई है।